कौन हैं IPS मोहिता शर्मा, जो KBC की बनीं दूसरी करोड़पति

2020-11-17 8

नई दिल्‍ली। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले पापुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' को उसका दूसरा करोड़पति भी मिल गया है। यह शो 16-17 नवंबर को टेलीकास्ट होने वाले शो से जुड़ा एक प्रोमो सोनी टीवी ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल जारी किया है जिसमें सोनी टीवी ने केबीसी 12 के दूसरे करोड़पति कंटेस्‍टेंट का खुलासा किया है। सबसे रोचक बात ये है कि केबीसी में जो कंटेस्‍टेंट दोबारा करोड़पति बनने वाली हैं वो भी एक महिला हैं वो भी एक IPS अधिकारी। इस प्रोमो के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति शो में हाट शीट पर बैठकर एक करोड़ की धनराशि जीतने वाली अगली कंटेस्‍टेंट आईपीएस आधिकारी मो‍हिता शर्मा होंगी। एक करोड़ जीतने के बाद मोहिता 7 करोड़ का सवाल दे पाएगी या नहीं इसका खुलासा अभी नहीं किया गया हैं। आइए जातने हैं कौन हैं केबीसी 12 की दूसरी करोड़पति मोहिता शर्मा ?