मंत्री सुरेश खन्ना ने धवर्रा में स्टेडियम और पवेलियन का किया लोकार्पण

2020-11-17 13

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है यही वजह है की समाज के अंतिम छोर तक सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सेक्रेटरी डॉ राकेश मिश्रा के गृह गांव धवर्रा में आयोजित पंडित गणेश प्रसाद मिश्र की पुण्यतिथि में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान प्रदेश के दोनों कद्दावर मंत्री सुरेश खन्ना और सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम के दौरान कही ! सरकार की योजनाओ का गुणगान करते हुए सूर्यप्रताप शाही ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है! जिसके चलते बुंदेलखंड के तमाम जनपदों में आत्महत्या करने को मजबूर किसान अब अपना खुशहाल जीवन बिता रहा है तो वहीं दूसरी ओर चिकित्सा शिक्षा विभागके मंत्री सुरेश खन्ना ने पीएम मोदी और सीएम योगी का गुणगान करते हुए उन्हीं की सारी योजनाएं लोगों को समर्पित भाव से देने की बात कही।
वित्त संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना ने पंडित गणेश प्रसाद मिश्र की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

Videos similaires