देश भर में ऑनलाइन वाहन बिक्री धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, कोरोना महामारी के दौरान इसमें और भी बढ़त दर्ज की गयी है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कैसे पीछे रह सकती थी, कंपनी ने अप्रैल 2019 से ऑनलाइन कार बिक्री शुरू की थी।
अब खबर है कि अब तक कंपनी को 21 लाख से अधिक डिजिटल इन्क्वायरी आ चुकी है, इसके साथ ही ऑनलाइन सेल्स नेटवर्क के माध्यम से कंपनी देश भर में 2 लाख कारों की बिक्री कर चुकी है। यह लगातार बढ़ते जा रहा है जो कि आने वाले समय में और भी बेहतर होने वाला है।