सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों ने टीका लगाकर एवं मिठाई खिलाकर मनाई भाई दूज

2020-11-16 3

कानपुर: सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों भाई दूज के अवसर पर रहने वाली बहनों ने साथ रहने वाले भाइयों को टीका लगाकर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर भैया दूज मनाई| सभी भाइयों ने अपने बहनों के पैर छुए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया| बहनों ने होम में रहने वाले अपने भाइयों को मिठाई के साथ-साथ चॉकलेट एवं उपहार भी प्रदान किया| गिफ्ट पाकर बच्चों की खुशियों और अधिक हो गई उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से पढ़ने अच्छी अच्छी आदतों का अनुसरण करने एवं बेहतर नागरिक बनने के लिए सभी का सम्मान करने और त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने की सीख भी थी इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सामाजिक कार्यकर्ता अनीता तिवारी, गौरव सचान, प्रतीक धवन, रामानंद पाठक, रुचि सचान, सुभाष चिल्ड्रन, होम संजुला पांडे, श्रीमती आशा सचान, गौरव सचान, कुमारी ज्योति एवं सरोज आदि उपस्थित थे।

Videos similaires