जहां पर बैठते हैं अधिकारी उसके बाहर मृतक अवस्था में पड़ी गाय,अधिकारी देखकर भी रहे अनजान

2020-11-16 1

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद जगह-जगह गौशाला बनाने के दावे किए गए थे लेकिन आज सारे ही दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है| महेवा ब्लाक कहने को तो एशिया का सबसे बड़ा ब्लॉक माना जाता है लेकिन एक ऐसी ही कमी सामने देखने को मिल रही है जहाँ पर महेवा ब्लाक कार्यालय के बाहर मृत अवस्था में गाय का शव पड़ा रहा और अधिकारी देख कर भी अंजान बने रहे| यह सवाल उठता है इटावा प्रशासन पर, महेवा प्रशासन पर| अब देखना यह होगा इस लापरवाही पर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या खानापूर्ति कर मामले को दबा दिया जाता है| 

Videos similaires