पाली, हरदोई: रूपापुर पाली मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है। बीते कई घंटों से जाम के कारण आवागमन बंद है। चीनी मिल को जाने वाले गन्ना भरे वाहनों एवं भैया दूज के कारण रोड पर बढे आवागमन के कारण भीषण जाम लग गया है। जाम के कारण कई घंटों से लोग जाम में फंस कर परेशान हो रहे हैं। कई घंटों से रूपापुर से रहतौरा गांव तक भयंकर जाम लगा है। कोई भी पुलिसकर्मी या ट्रैफिक वाला मौजूद नहीं है, आम लोग ही जाम को खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं।