संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक का शव

2020-11-16 1

लखीमपुर खीरी: कोतवाली पसगवां की महमंदपुर ताजपुर के गांव भिलावा में सोमवार को सुबह गांव के पश्चिम खेत में कदम के पेड़ में युवक का शव लटक रहा है। इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पसगवां कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारिकी से निरीक्षण किया।और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।जिस युवक का शव पेड़ से लटक रहा था उसके टकने जमीन पर लगे थे और काले कपड़े से उसके गले में फंदा पड़ा हुआ था मृतक पैंट शर्ट पहने हुए था उसकी जेब से एक बीड़ी का बंडल और एक माचिस जेब से निकली पहले तो शव का पीएम नहीं कराना चाहते थे फिर बाद में शव को पीएम के लिये भेज दिया है।मृतक की पत्नी मालती ने बताया उसके तीन बच्चे हैं जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री है और मालती का मायका कोतवाली पसगवां के ही गांव खुर्रमनगर मढ़ैया में मृतक धनपाल पुत्र पुत्र रामरतन निवासी भिलावा का विवाह करीब सोलह साल पहले विवाह हुआ था जिसकी पत्नी तीन बच्चे और बूढ़ा बाप और बड़ा भाई है मृतक शराब व जुआ का आदि था। वही पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Videos similaires