दिवाली पर दिल मिले, जब कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा के जीतू जिराती को लगाया गले

2020-11-16 39

दिवाली के दिन दिल मिल गए। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और भाजपा के पूर्व विधायक जीतू जिराती ने एक दूसरे को गले लगया और मिठाई की। जिराती ने कहा कि राजनीति में मूल्यों की गिरावट देखने काे मिल रही है। जिस प्रकार से शब्दों और भाषाओं का प्रयोग किया जा रहा है। यह समाज में सही संदेश नहीं है। जीतू पटवारी को लेकर कहा कि वे मेरे मित्र हैं। विचारधारा भिन्न हो सकती है, लेकिन मानवीयता हमें रखना पड़ेगा। ठीक है, वे कांग्रेस से हैं और मैं भाजपा से, लेकिन शिष्टाचार जरूरी है। हम एक समाज का हिस्सा हैं।

Videos similaires