अगर मालवा: बसस्टैंड क्षेत्र स्थित मोबाइल शॉप पर चोरी, हजारों के मोबाइल पर किया हाथ साफ

2020-11-16 36

अज्ञात चोरों ने दुकान में पीछे से गड्ढा कर आगर बसस्टैंड पर स्थित सत्यम मोबाइल शॉप पर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। दुकान के पीछे एक लोहे की गुमटी रखी थी जिसकी आड़ में चोरों ने बड़े आराम से दीवार में गड्ढा किया और दुकान में घुस गए। चोरों ने यहां से करीब 19 एंड्रॉइड मोबाइल और करीब 35 डेमो मोबाइल चुराए। वहीं गल्ले में रखे नगदी रुपये भी ले गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Videos similaires