पारा इलाके में सहायक लोको पायलट के घर में चोरों ने बोला धावा

2020-11-16 7

लखनऊ थाना पारा इलाके में सहायक लोको पायलट के घर में चोरों ने बोला धावा। लाखों के जेवरात व नगदी लेकर चोर हुए फरार। सहायक लोको पायलट भूपेंद्र ड्यूटी के चलते घर से बाहर था परिवार भी घर पर मौजूद नहीं था। सुनसान घर पाकर चोरों ने घर के ताले तोड़कर जेवरात और नगदी पार की। सुबह जब लोको पायलट घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे पाया इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पूरा मामला थाना पारा अंतर्गत भपटामऊ बुद्धेश्वर का बताया जा रहा है।

Videos similaires