कानपुर: घाटमपुर में बच्ची की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

2020-11-16 10

घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव से शनिवार शाम से लापता 6 वर्ष की मासूम बच्ची का शव गांव के बाहर खेत में पाया गया। बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके दोनों फेफड़े निकाल लिए गए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर भदरस गांव निवासी करन कुरील की बेटी श्रेया उर्फ भूरी (6) शनिवार शाम घर के बाहर खेल रही थी। घर के कुछ लोग खेत की ओर गए थे तथा महिलाएं दीया जलाने की तैयारी कर रही थीं। परिवार वालों के मुताबिक जब दीया रखने के लिए के लिए बच्चों को बुलाया गया तो उसकी दोनों बेटियां आईं लेकिन बीच की बेटी भूरी नहीं आई। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई। रातभर गांव और परिवार के लोग खोजते रहे लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।

Videos similaires