झांसी: लोडिंग पिकअप पलटने से सवार 16 लोगों में से एक महिला की हुई मौत, तीन की हालत नाजूक

2020-11-16 21

झांसी थाना प्रेमनगर क्षेत्र के दुर्गापुर नयागांव हाईवे पर ललितपुर से मथुरा जा रही लोडिंग पिकअप गाड़ी का टायर फटने से पलटी। जिसमें सवार 15 16 लोगों में से एक महिला रति यादव की मौके पर मौत होने की जानकारी मिली है और तीन लोगों हालत नाजूक बताई जा रही है और बाकी लोग घायल हुए हैं। जिसकी सूचना पर बिजौली चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी एवं भेल चौकी प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया और रक्सा थाना प्रभारी अमित गंगवार मौके पर पहुंचे और घायलों 108 की मदद से इमरजेंसी मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचाया गया और लोडिंग गाड़ी से घायलों को निकालने में बिजौली चौकी के सिपाही भी घायल होने की जानकारी मिली है।

Videos similaires