परम्परागत 'छोड़ फाड़' कार्यक्रम में पहुँचे केबिनेट मंत्री डंक

2020-11-15 9

मंदसौर:  दीपावली के दूसरे दीन यानी गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन पूजा के बाद छोड़ फाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है| परमरा से चलते आ रहे कार्यक्रम का मालवा क्षेत्र मे विशेष महत्व है| जिसमे चमड़े से बना 'छोड़' बुराई का प्रतीक राक्षस माना जाता है वही 'गाय' स्वयं मर्दनिदेवी का रूप मानी जाति है जो उस राक्षस रूपी छोड़ का फाड़ बुराई का अंत कर विजय प्राप्त करती है और मान्यता यह भी है की यदि गाय छोड़ को पूरी तरह फाड़ देती है तो वर्ष अच्छा निकलता है|  बारिश भी अच्छी होती है फसलों की पैदावार भी बहुत बढ़िया होती है|  इस कार्यक्रम मे गाय के चपेट मे आने से कई लोग घायल हो जाते है पर फिर भी लोगो मे बड़ी उत्सुकता रहती है| मालवा क्षेत्र के मंदसौर जिले के शामगढ़ क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे इस कार्यक्रम का विशेष महत्व होता है| यहां पर बड़ी उत्सुकता के साथ यह कार्यक्रम मनाया जाता है| शामगढ़ मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 'छोड़ फाड़' कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंक पहुंचे 'छोड़ फाड़' कार्यक्रम मे भाग लिया व स्वयं मे गाय के सामने राक्षस रूपी छोड़ रखकर फाड़ने के लिए गाय को प्रेरित किया जाता है| 

Free Traffic Exchange

Videos similaires