शामली: रालोद नेता के आवास पर हिंदू मुस्लिम एकता सम्मेलन का आयोजन

2020-11-15 12

शामली- दीपावली के पावन पर्व पर दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देते हुए एक दूसरे के गले मिलकर सांप्रदायिकता की खाई को मिटाने का संकल्प लिया। इस मौके पर दोनों समुदाय के दर्जनों लोग मौजूद रहे। शनिवार को दीपावली के पावन पर्व पर क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी रालोद नेता डाक्टर विक्रांत जावला के आवास पर कस्बे और क्षेत्र के दर्जनों मुस्लिम समाज के लोगों ने पहुंचकर दीपावली की बधाई दी। डाक्टर विक्रांत जावला ने कहा कि कांधला की सर-जमीन सांप्रदायिक सौहार्द और एकता के लिए जानी जाती है। कांधलवीं परिवार हम सब लोगों की पहचान है। हम सभी लोगों को आपस में न बंटकर पूरे समाज में एकता का संदेश देने के साथ हीं क्षेत्र के हर गांव हर कस्बे से युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें देश की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं व अन्य सामाजिक दायित्वों के लिए तैयार करना है। समाजसेवी जावेद अख्तर ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भाईचारे की मिशाल थे। उन्होंने सबको जोड़कर लाल किले पर झंडा फहराया था, हमें आज उन्हीं के बताए गए रास्तों पर चलने की जरूरत है।

Videos similaires