झाँसी: बड़ाबाजार स्थित लक्ष्मी इम्पोरियम की छ्त पर लगे सामान में भयंकर आग

2020-11-15 3

झाँसी बड़ाबाजार स्थित लक्ष्मी इम्पोरियम की छ्त पर लगे सामान में भयंकर आग लगी, जानकारी होने पर नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी पोस्ट वार्डन शुभम टण्डन ने पोस्ट संख्या 6 के पोस्ट वार्डन अंकुर बटटा को जानकारी दी अवगत कराया कि बड़ा बाजार घासमण्डी स्थित लक्ष्मी इम्पोरियम की छ्त पर आग की लपटे उठ रही है और तुरन्त पोस्ट संख्या 6 के वार्डन साथी वहाँ पहुँचे और फायर ब्रिगेड को सुचना दी गयी और फायर ब्रिगेड के साथियों के साथ मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया। साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन का भी सहयोग किया। जिससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर साथियो की मदद करने में पोस्ट संख्या 6 के पोस्ट वार्डन अंकुर बट्टा,डिपो वा शुभम टण्डन,सेक्टर वार्डन अंकुर उपाध्याय,चद्रमोहन कौशल,आशुतोष किल्पन,राहुल गुप्ता,संजय वर्मा,आदि का सहयोग रहा।

Videos similaires