UP: दिवाली की रात मासूम की निर्मम हत्या, दोनों फेफड़े निकाल ले गया हत्यारा

2020-11-15 58

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में दिवाली की रात 6 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारा बच्ची के दोनों फेफड़े निकालकर ले गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में सोमवार सुबह गांव के पास मिला। परिजनों का आरोप है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची शाम को पटाखे लेने के लिए निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बच्ची को किसी जानवर ने अपना निवाला बनाया हो। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Videos similaires