भारत-पाकिस्‍तान जंग करें, जिसमें अधिक दम होगा कश्‍मीरी उसके साथ रहेंगे : वकार एच भट्टी

2020-11-15 1

छोटी दीवाली पर LoC पार हिंद का वार और इस्लामाबाद तक मचा हाहाकार, क्‍या 'टेररलैंड' के खिलाफ फाइनल वॉर का वक्त आ गया! इस पर राजनीतिक विश्लेषक वकार एच भट्टी ने कहा, गोलीबारी में काफी मकान तबाह हो गया. जो हाल भारत में हुआ, वहीं हाल पाकिस्तान का भी हुआ. जम्मू-कश्मीर की अवाम जंग के लिए तैयार है. बार-बार लड़ने से अच्छा होगा कि एक बार जंग हो जाए, ताकि विवाद का अंत हो जाए. भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जंग का ऐलान करें. जिसके पास ज्यादा दम होगा, उसके साथ कश्मीरी रहेंगे. #पाक_को_माकूल_जवाब #DeshKiBahas

Videos similaires