पटाखे की चिंगारी से लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

2020-11-15 5

पटाखे की चिंगारी से लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान
#Patakhe ki wajah se #Lagi Bhisan aag #Lakho ka nukshan
फिरोजाबाद में बीती रात दीपवली मानते समय पटाखे की चिंगारी से शहर में अलग अलग दो जगहों पर भीषण आग लग गई।जिसमे एक का कबाड़े का गोदाम जलकर राख हो गया,वही दूसरी जगह खड़ी कर जलकर स्वाहा हो गई। दीपावली का त्योहार किसी के लिए खुशियों का त्योहार रहा तो किसी गम का।फिरोजाबाद में बीती रात पहला घटना थाना लाइनपार के लेबर कॉलोनी में हुई जहां किसी पटाखे की चिंगारी एक कबाड़ के गोदाम में जा गिरी जिससे गोदाम में आग लग गई,और गोदाम में रखा लाखो का कबाड़ जलकर राख हो गया।वहीं देसरी घटना थाना दक्षिण के सुहाग नगर के मुरली नगर में हुई जहां पटाखे की चिंगारी से आग का गोला बन गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों जगह लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल कबाड़ के गोदाम में लगी आग मैं कितना का नुकसान हुआ है इसका सही आकलन नहीं लगाया जा सका है वही गोदाम मालिक लाखों का नुकसान बता रही है।

Videos similaires