कोरोना पर भारी दीपावली का त्योहार
#Corona mahamari par #Bhari #Diwali ka tayohar
मेरठ दीपावली के त्योहारी सीजन में प्रशासन की खुली छूट देने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण का खौफ पूरी तरह से खत्म होता दिखाई दिया। बाजार में लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए तो वहीं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां पूरी तरह से उड़ती नजर आई। बाजारों में भीड़ तो उमड़ ही रही है, लेकिन कोई कोरोना संक्रमण के बचाव के निर्देशों का पालन करता नजर नहीं आ रहा है। न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिख रहे और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। यह लापरवाही घातक साबित हो सकती है। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति आगाह कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी लोगों में इसका बिल्कुल भी भय नहीं दिखाई दे रहा।