Get up in the morning and take bath and get ready. First of all, both sister and brother should worship the messengers of Yama, Chitragupta and Yama and offer arghya to everyone. The sister then injects ghee and rice with her brother. Then, put sindoor, paan, betel nut and dry coconut i.e. gola on brother's palm. Then Kalava is tied on the brother's hand and their mouth is sweetened. After this, the sister wishes her brother a long life. The brothers give gifts to their sister.
सुबह उठकर स्नान कर तैयार हो जाएं। सबसे पहले बहन-भाई दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करें तथा सबको अर्घ्य दें। इसके बाद बहन अपने भाई को घी और चावल का टीका लगाती हैं। फिर भाई की हथेली पर सिंदूर, पान, सुपारी और सूखा नारियल यानी गोला भी रखती हैं। फिर भाई के हाथ पर कलावा बांधा जाता है और उनका मुंह मीठा किया जाता है। इसके बाद बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं।
#BhaiDooj2020 #BhaiDoojPoojaVidhi