बांकेगंज चौकी इंचार्ज की सराहनीय पहल, दीपावली में गरीबों को दी जरूरत की सामग्री

2020-11-14 14

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली की चौकी बांकेगंज के चौकी प्रभारी के के यादव ने कस्बे के गरीब व असहाय परिवारों के घर जाकर मिठाई, मोमबत्ती, बच्चों को पटाखे आदि दिए और मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली। चौकी इंचार्ज के के यादव की इस पहल से लोगो से इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Videos similaires