चाँदनपुर में प्रशासन की रोक के बाद भी किसान जला रहा है खेत में पराली
2020-11-14 2
इटावा जनपद की जिलाधिकारी श्रुति सिंह के रोक के बाद भी किसान खुले में पराली चलाता हुआ नजर आ रहा है। तस्वीरो में साफ देखने को मिल रहा होगा। यह तस्वीर है चाँदनपुर की जहाँ पर किसान है जो कि प्रशासन की रोक के बाद भी पराली जला रहा है।