रंगोली घर की दहलीज की एक शानदार कलाकृति, वह किसी त्योहार पर शोभा बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन सुवासरा विधानसभा के एक रवि नामक लड़के ने अपने घर के बाहर वर्तमान हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की तस्वीर के हूबहू एक रंगोली बना डाली। जिसका फोटो आया सोशल मीडिया पर सामने जिसमें आप देख सकते हो किस प्रकार कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के हूबहू तस्वीर इस रंगोली में बनाई गई है