चौकी इंचार्ज ने दीपावली पर गरीबो को बाँटी मिठाई व कम्बल

2020-11-14 2

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कस्वे के मोहल्ला इस्लामाबाद में दीपावली के मौके पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने पहुच कर निर्धन व असहाय परिवारों में जाकर मिठाई , पूजा का सामान, मोमबत्ती, बच्चों को पटाखे, जरूरतमंदों को कम्बल इत्यादि वितरित कर मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली। बात करने पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया वैसे कहा जाए तो मैं अपने परिवार से दूर हूँ लेकिन इन लोगो के साथ दीपाली की खुशियां बाट कर मुझे प्रतीत हुआ जैसे अपने परिवार के ही बीच हूँ। लोगो के चेहरों पर खुसी देखकर बोले यही मेरी दीवाली की सबसे बड़ी खुशिया है जो शायद मैं बया नही कर सकता। ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्गो ने कम्बल पाकर श्री सिंह को आशीर्वाद दिया  और बताया मोहम्मदी में कोई ऐसे पहले दरोगा आये है जिनकी वजह से हम सभी असहाय बुजुर्गों के चेहरे पर खुसी की एक झलक साफ साफ दिखाई दी।

Videos similaires