लखीमपुर खीरी। दिवाली पर्व पर बाजारों में खासी रौनक रही लोग भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों एवं फूलों की झालरों की जमकर खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। बीसलपुर में दीपावली पर्व पर बाजार गुलजार रही।पूरे दिन शहर की मुख्य बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ जुटी रही। बाजार में भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही। लोगों ने फूलों की झालरों भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों आदि दीपावली मनाने के लिए जरूरत के सामानों की खरीदारी की।मैदान में लगाई गई पटाखों की दुकानों पर भी लोगों ने बड़ी मात्रा में आतिशबाजी की खरीदारी की। पूरे दिन लोग आतिशबाजी खरीदते नजर आए।