दीपावली पर्व के अवसर पर गो माता का किया आकर्षक श्रृंगार

2020-11-14 3

दीपावली के अमावस्या की रात को गौ माता को महंदी एवं आकर्षक शिंगार किया जा रहा है। बात दे कि मान्यता है कि गाय की देह में समस्त देवी-देवता वास करते है। माना जाता है कि जो व्यक्ति सुबह स्नान कर गौ माता को स्पर्श करता है, वह सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है। ऐसे में ग्राम भादवा में शिवसिंह ने अपने घर पर गौ माता को महंदी लगाई एंव सजाया गया, शिवसिंह ने बताया कि दीपावली के पड़वा के दिन वे गौ माता की पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। ओर गांव के सभी लोग अपने-अपने घर गो माता की पूजन कर गो माता का आशीर्वाद लेंगे।

Videos similaires