मिलावट से मुक्ति कार्यक्रम के तहत खाद्य दुकानों पर अधिकारी द्वारा जांच की गई

2020-11-14 17

"मिलावट से मुक्ति अभियान" के तहत आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला अधिकारी केएल कुम्भकार ने शहर में सत्यनारायण गली स्थित देवशक्ति दूध डेयरी पर मावा व अरविंद कैफे, अम्बिका स्वीट्स जैन स्वीट्स पर मैजिक किट के माध्यम से मिठाइयों की जांच की गई| सभी मानक स्तर के पाए गए| जैन स्वीट्स पर सफाई को लेकर नोटिस दिया गया और तत्काल सफाई करवाई गई| मैजिक किट से तत्काल यह पता लगाया गया कि खाद्य सामग्री उपयोग के लायक है या नही| 

Videos similaires