कैराना: उमंग व खुशहाली के साथ मनाया जा रहा हैं दीपोउत्सव, बाजारों में उमड़ी भीड़

2020-11-14 9

कैराना- दीपावली सुख शांति समृद्धि और रोशनी का पर्व है। शनिवार को दीपोत्सव को लेकर बाजारों में उत्साह, उमंग व उल्लास नजर आ रहा हैं। वही कोरोना व लाॅक डाउन के चलते अबकी बार दीपावली पर्व पर बाजार में पिछले वर्ष के मुकाबले कम व्यापार हुआ हैं। शासन द्वारा चाइनीज सामानों पर प्रतिबंध के चलते बाजारों में चाइनीज सामान नहीं बेचा गया। बाजारों में स्वदेशी सजावटी उत्पादों के साथ ही दीया, मोमबत्ती, पूजन सामग्री झालर व कंडील आदि की खरीदारी की जा रही हैं। नगर के बाजारों में सुबह से ही खरीदारी करने वाले ग्राहकों का आना शुरू हो गया था। जिससे व्यापारियों के चेहरो पर रौनक नजर आई। वही हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को उपहारों का आदान-प्रदान कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। दीपावली पर्व पर कैराना नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन के निर्देश पर पालिका कर्मचारियों ने बाजारों में साफ सफाई करने के साथ ही सड़कों के किनारे पानी व कली चूने का छिड़काव किया। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से नगर में जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires