आतिशबाजी बेच रहे पिता को पुलिस ने पकड़ा, बेटी बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी पर सर मारती रही

2020-11-14 4

बुलंदशहर: पुलिस हिरासत से अपने पिता को मासूम बच्ची द्वारा छुड़ाने का मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। एसएसपी ने लिया संज्ञान,कार्यवाही करते हुए हेड कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाज़िर पुलिस के अमानवीय चेहरे की खूब हो रही है सोशल मीडिया पर मजम्मत। अपनी गलती सुधारते हुए मासूम बच्ची के परिवार को मिठाई देने पहुंची स्थानीय पुलिस आज खुर्जा के मुडॉखेडा गांव में अवैध रूप से आतिशबाजी की सामग्री बेचते समय पुलिस ने लिया था कई लोगों को हिरासत में। वीडियो में अपने पिता को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने का मासूम बच्ची करती दिख रही है प्रयास। खुर्जा कोतवाली के मूडाखेड़ा गांव का मामला।

Videos similaires