लखीमपुर खीरी:-जेठ को मारा थप्पड़,जेठ ने कर दी महिला की हत्या

2020-11-14 8

लखीमपुर खीरी:-कोतवाली मोहम्मदी के गांव राजापुर बैनी निवासी जितेंद्र उर्फ बड़के मोहम्मदी स्थित एक वर्कशाप पर काम करता है। शाम को वह काम निपटाकर घर लौटा था। बताते हैं कि घर पर छोटा भाई वीरेंद्र नहीं था। वह बाजार सामान लेने गया था। छोटे भाई का तीन साल का पुत्र रो-रहा था, जिसे जेठ ने चुप कराने की कोशिश की, जब वह चुप नहीं हुआ तो उसने छोटी बहू गायत्री देवी से बच्चे को दूध पिलाने की बात कही। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इस पर गायत्री देवी ने जेठ को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज जेठ घर में रखा कांता उठा लाया और गायत्री देवी (35) के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से घर में चीखपुकार मच गई। परिवार के लोग घायल महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जेठ को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।