आगर मालवा- 108 एम्बुलेंस के लिए तरसती रही प्रसूता, एम्बुलेंस नही पहुँचने पर घर पर ही हुआ प्रसव

2020-11-14 24

शिव के राज में 108 एम्बुलेंस के लिए तरसती रही प्रसूता एम्बुलेंस नही पहुँचने पर घर पर ही हुआ प्रसव। आगर के समीप ग्राम कुंडला खेड़ा से 108 एम्बुलेंस की एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है बता दें कि ग्राम कुंडल खेड़ा में एक प्रसूता को जिला चिकित्सालय लाने के लिये परिजनों ने दिन में 3 बजे से 108 को फ़ोन लगा रहे थे। लेकिन 108 एम्बुलेंस नही पहुंची घंटो एम्बुलेंस का इंतजार करते करते प्रसूता का घर पर ही प्रसव हो गया।

Videos similaires