लखनऊ। ठाकुरगंज के बालागंज के एकतानगर चाणक्यपुरी में गुरुवार देर शाम निर्माणाधीन छज्जा गिरने से शशांक श्रीवास्तव (35) और उनकी पत्नी नीचे गिर गईं। हादसे में शशांक की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालात नाजुक बताई जा रही है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक पोस्टर्माटम हाउस से शव न मिलने पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार में पिता ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का टोटा होने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।