NH-52 पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार पति की मौके पर मौत, युवती और बच्चा घायल
2020-11-13 21
शाजापुर। NH-52 अभयपुर के समीप एबी रोड पर बस और बाईक की भींभिड़ंत हो गई। हादसे मे बाइक सवार शख्स की मौत, पत्नी व बच्चा घायल। घायलो को जिला चिकित्सालय शाजापुर रेफर किया गया, जहाँ युवती की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया।