लखीमपुर खीरी: रंग बिरंगी रोशनी से चकरघिन्नी डांस करेगी तो आसमान में सतरंगी राकेट अपना जलवा बिखेरेगा। खुशियों और रोशनी का पर्व दीपावली धूमधाम से मनाने के लिए लोगों ने तैयारी तेज कर दी है। मिठाई और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ लेने के साथ लोग धूम धड़ाका भी करेंगे इसके लिए मेला मैदान में पटाखों की दुकान सज गई है।इसके अलावा राकेट, चकरघिन्नी, अनार, फुलझड़ी, महताब आदि भी लोगों ने पसंद किया।