उज्जैन: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर से आम आदमी की हुई परेशानी दूर। उज्जैन पुलिस द्वारा शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर आम व्यक्ति के लिए जारी कर दिए गए| कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर जानकारी देकर शहर में हो रही अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर अपराध होने से रोक सकता है| जानकारी देने वाले व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। सिटी एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह द्वारा जानकारी में बताया गया क्रांति दूध हेल्पलाइन नंबर पर एक वीडियो आया था, जिसमें किसी महिला का पर्स दुकान से चोरी हुआ था| वारदात का वीडियो सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हुआ, तुरंत शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया| उज्जैन पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की| शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर से किसी भी प्रकार का अपराध है उसे रोकने में सहायता मिलेगी।