मिट्टी के दीपक बेचने वालों से नगरपालिका द्वारा नही वसूला जाएगा बाजार बैठक शुल्क

2020-11-13 9

आगर विधायक व मध्यप्रदेश NSUI अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के निर्देश पर NSUI राष्ट्रिय सचिव अंकुश भटनागर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आगर से मुलाकात कर मिट्टी के दिये विक्रय करने वाले व्यापारियों से बाजार बैठक शुल्क वसूली नही करने की मांग की। जिससे सहमत होते हुवे आगर नगर पालिका ने वसूली ठेकेदार को सूचना पत्र जारी करते हुवे आदेश दिया है कि दीपावली पर्व के अवसर पर मिटटी के दीपकों का अधिक से अधिक उपयोग हो इसके लिए जिले के ग्रामीण एवं दूर-दराज से मिट्टी के दिये विक्रय करने के लिए आने वाले विक्रताओं से बाजार बैठक शुल्क की वसूली नही की जावे। 

Videos similaires