पाली, हरदोई। नकटौरा नहर मार्ग पर रोलर से टकराने के बाद महिला की टांगे कुचल गई। ग्रामीणों ने रोलर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। शुक्रवार की दोपहर कोतवाली लोनार के अंतर्गत नकटौरा पाली नहर रोड पर कुसुमलता 40 वर्ष पत्नी रामचंद्र निवासी ग्राम बरवन के रोलर से पैर बुरी तरह कुचल गए। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना 108 व डायल 112 को दी। एंबुलेंस से घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जाता कि कुसुमलता अपनी बेटी व एक अन्य रिश्तेदार के साथ पलिहिउरा से होकर अपने गांव बरवन जा रही थी। पाली नकटौरा रोड पर नगरा मोड़ के पास अचानक रोलर से बाइक टकराने के बाद कुसुमलता के पैर रोलर के नीचे आ गए और पैर बुरी तरह कुचल गए। ग्रामीणों ने रोलर चालक संदीप पुत्र रामवक्श निवासी ग्राम हरियावा को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।