Diwali 2020: लक्ष्मी पूजन में जरूर शामिल करें ये चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन की बारिश

2020-11-13 30

There are only a few days left for Diwali. The festival of Diwali is celebrated with great pomp throughout the country. This year, Diwali is on 14 November. According to astrologers, Siddhartha Yoga is also being formed from November 11 to November 14. In such a situation, it would be auspicious to shop in Siddhartha Yoga, which is being formed between Dhanteras and Diwali. Goddess Lakshmi and Lord Ganesha are worshiped on Diwali. On this day, it is auspicious to place some things in front of Maa Lakshmi. It is said that by doing this Mother Lakshmi is pleased and blesses the devotees.

दिवाली को अब कुछ दिन ही बाकी हैं। पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 11 नवंबर से 14 नवंबर तक सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली के बीच बन रहे सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदारी करना शुभ होगा। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी के सामने कुछ चीजों को रखना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।

#Diwali2020 #DiwaliPujanVidhi

Videos similaires