दीपावली के कारण मंडी में बढ़ी फूलों की आवक और मांग, खासकर कमल के फूलों की बढ़ी डिमांड

2020-11-13 12

त्यौहारी सीजन के मद्देनजर इंदौर की देवी अहिल्या फुल मंडी में इन दिनों बहार नजर आ रही है। फूलों की जबरदस्त आवक के चलते मंडी में अच्छी खासी ग्राहकी भी देखने को मिल रही है। दीपावली पर्व के चलते फूलों की मांग भी अधिक है ऐसे में फूलों के दामों में भी लगभग 40% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दरअसल इंदौर की चोइथराम स्थित देवी अहिल्या फुल मंडी में त्यौहारी सीजन के दौर में फ़िलहाल फूलों  की आवक और मांग दोनों अधिक होने के मंडी में किसानों और ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। दिवाली को देखते हुए गेंदे के फूल के साथ कमल के फूल की मांग भी मंडी में तेज हो गई है। गेंदे के फूल के भाव जहाँ 60 से लेकर 80 रूपये प्रति किलो पहुँच गये है वही कमल के फूल भी लगभग 5 से दस रूपये नग में उपलब्ध हो पा रहे है। हालाँकि खेरची बाजार में माल के हिसाब से इन दामों में थोड़ी और बढ़ोत्तरी भी नजर आ रही है।

Videos similaires