खेल मंत्री संदीप सिंह के सामने हुआ भीषण एक्सीडेंट, काफिला रुकवाकर की मदद

2020-11-13 3

कुरुक्षेत्र। खबर हरियाणा के अम्बाला जिले की है, यहां शुक्रवार की सुबह जीटी रोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वहां से हरियाण के खेल मंत्री संदीप सिंह का काफिला गुजर रहा था। सडक़ हादसे को देखकर मंत्री ने अपने काफिले को रूकवाया और पलटी हुई गाडी के पास जाकर गाडी में फंसी महिलाओं, चालक को बाहर निकला। इस त्वरित कार्रवाई से सभी घायल महिला और व्यक्ति की जान बच पाई है। इतना ही नहीं खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद फोन करके एम्बुलेंस को बुलाया और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया।

Videos similaires