अयोध्या में भव्य दीपोत्सव आज: रामलला दरबार में दीया जलाकर योगी करेंगे दीपोत्सव का शुभारंभ, बनेगा रिकॉर्ड

2020-11-13 11

अयोध्या में शुक्रवार को भव्य एवं दिव्य दीपोत्सव मनाया जाना है। आज अयोध्‍या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे। अपने ही विश्व रिकॉर्ड को अयोध्या फिर से तोड़ेगा। वैसे तो योगी सरकार ने प्रदेश की सत्ता में आने के बाद दीपोत्सव की शुरुआत की थी, लेकिन यह पहला मौका है जब जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद दीपोत्सव मनाया जाएगा। राम की पैड़ी पर 24 घाटों पर गुरुवार को दीपों की मार्किंग कर ली गई है। इस काम में 10 हजार स्वयंसेवक जुटे हैं। अवध यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि स्वयं सेवकों का रैंडम कोविड टेस्ट भी करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के सामने घी का पहला दीया जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

Videos similaires