अयोध्या जिले में थाना कोतवाली बीकापुर के उप निबंधक कार्यालय गेट के पास बुजुर्ग सूर्यभान चार पुत्रों में से एक पुत्र के पत्नी को हिबानामा लिखने हेतु उप निबंधक कार्यालय पहुंचे उप निबंधक कार्यालय के गेट पर पहले से मौजूद सूर्यभान के अन्य पुत्रो ने सूर्यभान का हाथ पकड़ कर खींचातानी करते हुए बीच हाईवे पर ले गए और जोरदार हंगामा काटा हंगामा मारपीट में बदल गया112 डायल पुलिस हंगामेबाजो के आगे असहाय दिखी।बताते चलें कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलालपुर मजरा रहेठ निवासी सूर्यभान के 4 पुत्र है। पहला पुत्र ननिहाल में रहता है दूसरा पुत्र गणेश तीसरा कृपाशंकर व देवीशंकर है। सूर्यभान अपनी संपत का हिबानामा पुत्र गणेश की पत्नी को लिखना चाहते थे जिसकी जानकारी होने पर अन्य पुत्रों ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा करते हुए बवाल कर दिया जिसको देखने के लिए सैकड़ों लोग तमाशा बीन बने रहे।