अयोध्या जिले में मठ मंदिरों तथा कई कार्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप धनतेरस पर दीपोत्सव मनाया गया धनतेरस पर नगर पंचायत बीकापुर में दीपोत्सव की रही धूम नगर पंचायत कर्मियों द्वारा कार्यालय के द्वार को आगंतुकों के स्वागत में रंगोली से सजाया गया रंगोली बनाने में पंचायत कर्मियों ने मन से कार्य करते हुए रंगोली सजाई अधिशाषी अधिकारी रागनी वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत जुग्गी लाल यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया कार्यक्रम के शुरुआत के अवसर पर अधिशाषी अधिकारी रागनी वर्मा अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव अखिलेश तिवारी कल्लू तिवारी मनोज शर्मा रामतेज दुर्गेश नईम अहमद नगर पंचायत के के कई सभासद व सफाई कर्मी मौजूद रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी रागनी वर्मा ने बताया शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत कार्यालय तथा नगर के मंदिरों में आज दीपदान किया जा रहा है कुल 3000 दिए जलाए जा रहे हैं लोगों में उल्लास दिख रहा है धनतेरस दीपावली की नगर पंचायत वासियों को बधाई देते हुए अधिशासी अधिकारी रागनी वर्मा ने पटाखों से दूरी बनाकर दीपावली मनाने की सलाह दिया।