बंगाल चुनाव को ध्‍यान में रखकर स्‍वामी विवेकानंद की मूर्ति लगवाई जा रही : शोएब जमई

2020-11-12 5

क्या सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को कट्टरपंथी बना रही हैं? JNU में राष्ट्र के 'महानायक' का अपमान क्यों? स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर लेफ्ट क्यों लाल? JNU में भड़काऊ पोस्टर के पीछे कौन? इन सवालों पर शोएब जमई ने कहा, स्वामी विवेकानंद की विचारधारा तो मेरे अंदर है. मैं आपको बता दूं कि वहां के छात्र स्वामी विवेकानंद जी के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे हैं. वो किसी और मुद्दे पर विरोध कर रहे थे. स्वामी विवेकानंद चूंकि एक बंगाली कायस्थ फैमिली से बिलांग करते हैं और आने वाले समय में बंगाल में चुनाव है. इसलिए यह मुद्दा हाईलाइट किया जा रहा है. #VivekanandaStatueInJNU #DeshKiBahas

Videos similaires