धनतेरस के लिए बाजार सज गए हैं। मुख्य बाजार में दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पांच दिवसीय दीपावली का त्योहार गुरुवार को धनतेरस के साथ शुरू हो गया है। सोने-चांदी के आभूषणों की अच्छी बिक्री की उम्मीद में बाजार सज गया है। कारोबारियों को उम्मीद है कि धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी मंदी के दौर से उबार कर फिर से धन की वर्षा करेंगी। ग्राहकों का लुभाने के लिए तरह-तरह के उपहार भी दिए जा रहे हैं। धनतेरस के दिन दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी के सिक्के की खरीदारी अधिक की जाती है। इसे देखते हुए बाजार में जगह-जगह पर दीये और लक्ष्मी गणेश सजे हुए दिखाई दिए। सराफा कारोबारी आत्म प्रकाश गोविन्द जी सराफ ने बताया कि ग्राहकों की पसंद के अनुसार चांदी के सिक्के, लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, चांदी के बर्तनों के साथ नई डिजाइन में पायल, बिछुआ सहित अन्य आभूषण तैयार कराए गए हैं।