पंचायत भवन का निर्माण प्रधान के द्वारा ख़राब गुणवत्ता के मटेरियल से किया जा रहा

2020-11-12 7

हरदोई में पंचायत भवन का निर्माण प्रधान के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें लाल पेटी वह दोम मिक्स लगाई जा रही है। जो पानी डालने पर रंग बदल देती है। ईट और 12 तारीख दिन बृहस्पतिवार को 5000 ईट आई है जो सारी लाल पेटी और डोम है। वहां पर मजदूर और मेट से पता करने पर बताया गया कि सरकारी कार्यों में ऐसे ही ईट लगाई जाती हैं। अगर अधिकारियों की मिलीभगत से यह करवाया जा रहा है। अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन सावित्री गुट भरावन ब्लाक का घेराव करेगी जिसके जिम्मेदार शासन व प्रशासन स्वयं होगा। 

Videos similaires