जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

2020-11-12 9

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व समाज विरोधी अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 07 अभियुक्तों: 1.रामरूप कश्यप पुत्र राम दयाल, 2 .नेतराम पुत्र श्रीपाल, 3. गब्बर पुत्र चन्द्रपाल, 4.अनुज पुत्र रामेन्द्र गुप्ता, 5. शिवम पुत्र श्री कृष्ण, 6. राजू कटियार पुत्र विरेन्द्र कटियार, 7. कपिल पुत्र फय्याज सर्वनिवासीगण कस्बा व थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी को मय ताश के 52 पत्ते व 4500 रू0 रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।