धनतेरस व दीपावली को देखते हुए डीएम-एसपी का पैदल मार्च

2020-11-12 7

धनतेरस व दीपावली को देखते हुए डीएम-एसपी का पैदल मार्च
#Dhanteres #Diwali #Dm aur sp ka paidal march
गाजीपुर में धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर भारी फोर्स के साथ डीएम-एसपी ने पैदल रुट मार्च किया। ये रुट मार्च सदर कोतवाली से शुरू होकर शहर के कई इलाके होते हुए नवाब साहब फाटक पर समाप्त हुआ। इस दौरान डीएम एमपी सिंह ने बताया कि दीपावली और धनतेरस के पर्व के मद्दे नजर पैदल रुट मार्च किया गया है। आज पैदल रुट मार्च पूरे शहरी इलाके में निकाला गया है। पैदल रूटमार्च का उद्देश्य ये है कि आज धनतेरस के पर्व है आज के दिन लोग दुकानों से खरीददारी करते है। इस दौरान लोगों में किसी भी तरह का भय व्याप्त न हो सके और कुछ अराजकतत्व होंगे तो उनमें भय व्याप्त हो सके और त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके। वही पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि भयमुक्त वातावरण हो सके और लोग निर्भय हो कर आज समानों की खरीददारी कर सके। इसके लिए डीएम साहब और हमारे नेतृत्व में पैदल रुट मार्च निकाला गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires