IPL 2021: New Team के लिए Diwali के बाद Tender लाने का प्लान कर रहा है BCCI Oneindia Sports

2020-11-12 82

Riding on the wave of an immensely successful 13th edition of the Indian Premier League (IPL), and in line with the policy laid out last year, the BCCI is planning to bring out a tender for new franchise(s) soon after the Diwali week gets over.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई कोरोना वायरस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न सुरक्षित और सफल आयोजित कराने में कामयाब रहा। आईपीएल सीजन 13 के हिट होने के बाद अब बीसीसीआई की निगाहें 14 वेंसीजन को सुपर हिट बनाने पर हैं। इस बीच खबर आई है कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 में 8 की जगह 9 टीमें खिलाने पर विचार कर रहा है। अब आपको यहां ये बताते चले की नौवीं टीम के लिए टेंडर कब लाया जाएगा इसपर भी लगभग फैसला लिया जा चूका है। दरअसल खबरों की माने तो दिवाली के बाद बीसीसीआई आईपीएल की नौवीं टीम के लिए टेंडर लाने की योजना बना रही है।