Choti Diwali Date 2020: दिवाली का त्योहार पांच दिन चलता है लेकिन इस बार ये सिर्फ चार दिनों का ही होगा. धनतेरस के दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है. धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली मनाने की परंपरा है लेकिन 14 नवंबर को दिवाली होने की वजह से इस बार लोग धनतेरस और नरक चतुर्दशी (Narak Chaturthi) की तिथि को लेकर दुविधा में हैं. इसी दुविधा को दूर कर रहे हैं महागुरू गौरव मित्तल
#NarakChaturthi #ChotiDiwali #Diwali2020